आपने विंडोज में स्क्रीनशॉट लेने के लिए Prtsc, Alt+Prtsc जैसी कई शॉर्टकट key का इस्तेमाल किया होगा, सही ना? जिसकी मदद से आपने कई सारे Sreenshort भी लिए होंगे, लेकिन हमें पूरे वेब पेज का स्क्रीनशॉट लेना हो तो क्या इन सभी शॉर्टकट Key से संभव है, तो इसका सीधा उत्तर है ‘नहीं ‘ । तो फिर इसके लिए कोई तो उपाय होगा । आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हमने इसी टॉपिक को इस लेख में कवर करने की कोशिश की है। नीचे एक Scrolling Screenshort देख सकते है, हमने नीचे दिए हुए method से बनाया है । इससे भी बहेतर Scrolling Screenshort आप खुद बना सकेंगे।

लेख में सीखेंगे विंडोज 10 और 11 में स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं..
Scrolling Screenshort In Window
विंडोज 10 और 11 में स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट लेने के लिए हमें एक थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी। चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सॉफ्टवेयर एकदम फ्री है। इसके अलावा भी एक और दूसरा उपाय भी है जिसमें हम बिना कोई सॉफ्टवेयर की मदद से भी स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट ले सकते लेकिन उसकी चर्चा हम बाद में करेंगे।
कभी ना कभी आपने विंडोज में स्क्रीनशॉट लिया होगा, तो उसमें एक समस्या यह होती है कि जो लैपटॉप की स्क्रीन होती है उतना ही एरिया हम स्क्रीनशॉट में कवर कर पाते हैं, लेकिन हमें स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट लेना हो तो कैसे लें ? स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट लेने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें।
Follow The 10 Steps For Scrolling Screenshort
1) सबसे पहले गूगल में Picpick वेब साइड को सर्च करें
2) सबसे पहले जो रिजल्ट दिखाई दे उस पर क्लिक करे ओर Free वर्जन को डाउनलोड करें

3) My PC में डाउनलोड की हुई फाइल को इंस्टॉल करेंगे तो अंत मे Completing PicPick Setup दिखाई देगा । Run Picpick को untick करे ओर Finish ऑप्शन पर क्लिक करे

4) अब जिस भी फाइल, एक्सेल या डॉक्यूमेंट जिसका भी आपको स्क्रीनशॉट लेना हो उसे ओपन करें।
5) Ctrl + Prtsc एक साथ प्रेस करें

6) विंडोज में सबसे ऊपर एक पॉपअप ओपन होगा
7) पॉपअप में एक ⬇️ ऑप्शन होगा उसे क्लिक करें

8) अब अपने लैपटॉप का जितना एरिया का स्क्रीनशॉट लेना है उसे सिलेक्ट करें।
9) एक बार क्लिक करने के बाद छोड़ देना सिस्टम ऑटोमेटेकली पूरा एरिया का स्क्रीनशॉट One by One लेता रहेगा
10) स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट की क्वालिटी एकदम परफेक्ट होती है,आप उसे सेव करके जब चाहे तब उसका use कर सकते हैं।
FAQs-Scrolling Screenshot in Windows
विंडोज पर स्क्रॉलिंग स्क्रीनशॉट कैसे लें?
स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट लेने के लिए ऊपर दिए हुए चरण को अनुसरे हमने one by one समजाया है
स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट के लिए शॉर्ट कट कि क्या है ?
स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट के लिए Ctrl + Prtsc का इस्तेमाल होता है
Scroll Screenshort कैसे लेते है
विंडोज 10 और 11 में स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट लेने के लिए हमें एक थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर (Picpick) की जरूरत पड़ेगी।
Final conclusion.
हम विश्वास करते हैं कि आपको अपने प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा। हमने स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट कैसे लेंते है? उसके बारे में जो भी इंफॉर्मेशन दि वह आपको जरूर पसंद आई होगी। इस लेख के बारे में अपना विचार अवश्य साझा करें।