क्या आप भी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर का ब्राइटनेस बढ़ाना चाहते हैं? क्या आप भी जानना चाहते हैं कि लैपटॉप या कंप्यूटर स्क्रीन का ब्राइटनेस कैसे चेंज कर करे ? अगर आप भी दिन के कई घंटे कंप्यूटर के सामने बिता रहे हैं तो आपको स्क्रीन ब्राइटनेस की सेटिंग करना अति आवश्यक है। ब्राइटनेस की चमक समायोजित करने से आपकी आंखों को आराम का एहसास होता है।
टेक्नोलॉजी के इस दौर में लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करना एक आम बात हो गई है। नए लैपटॉप यूजर जिन्हें इन छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आप भी लैपटॉप के ब्राइटनेस से जुड़ी समस्या का समाधान चाहते हैं तो इस लेख के अंत तक बने रहे।

Laptop ki brightness kaise badhaye
वैसे तो लैपटॉप की ब्राइटनेस बढ़ाने के लिए आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के कीबोर्ड पर Keys होती है जिनकी मदद से आसानी से ब्राइटनेस कम या ज्यादा कर सकते हैं। पर कई ऐसे यूजर है जो अलग-अलग विंडो यूज़ करते हैं, जैसे कोई windows 7,10,11 आदि। इन सभी विंडो मे अलग-अलग शॉर्टकट या कीबोर्ड का इस्तेमाल होता है ब्राइटनेस कम या ज्यादा करने के लिए। विंडोज के इस्तेमाल के हिसाब से लैपटॉप की ब्राइटनेस कैसे बढ़ाए उसके बारे में आगे जानेंगे
1. विंडोज 7 मे ब्राइटनेस बढ़ाने के तरीके
Start Menu
⬇️
control panel
⬇️
Display
⬇️
Celibrat color
⬇️
Next
विंडो 7 इस्तेमाल करने वाले यूजर सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Start Menu पर क्लिक करें उसके बाद control panel ओपन करें जिसमें Display का आइकन दिखाई देगा फिर Celibrat color पर क्लिक करेंगे तो सबसे नीचे Next बटन दिखाई देगा, उसके ऊपर दो बार क्लिक करने से आपके सामने ब्राइटनेस का स्तंभ आएगा उसको ऊपर नीचे करने से आपके ब्राइटनेस एडजेस्ट हो जाएगी।
विंडो 7 में ब्राइटनेस कम करने का दूसरा तरीका माउस की राइट की प्रेस करें personalize ऑप्शन पर क्लिक करें लेफ्ट साइड में display का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करने से ऊपर adjust brightness देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें । कंप्यूटर पर brightness का layout दिखाई देगा उसको अपनी जरूरत के हिसाब से कम या ज्यादा करें।
2. ब्राइटनेस बढ़ाने के लिए कीबोर्ड का प्रयोग करें
अगर आप लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे तो आमतौर पर लैपटॉप के कीबोर्ड पर स्क्रीन कम या ज्यादा करने की shortcuts Key होती है। स्क्रीन की चमक समायोजित करने के लिए आप shortcuts Key का इस्तेमाल कर सकते हैं। ज्यादातर शॉर्टकट की F(F1 > F2) की लाइन में दिखाई देगी

3. विंडोज 10 मे ब्राइटनेस बढ़ाने के तरीके
विंडोज 10 में ब्राइटनेस कम या ज्यादा करने के लिए सबसे पहले लैपटॉप कीबोर्ड की राइट की प्रेस करें
Personlize
⬇️
Find a setting मैं सर्च करें
⬇️
Celibrat display color
⬇️
Next
⬇️
Reset brightness
⬇️
Next again and again
⬇️
Finish
4. विंडोज मोबिलिटी सेंटर का प्रयोग करें
अगर आप विंडोज 10 में अपने ब्राइटनेस को एडजेस्ट करने के लिए विंडोज मोबिलिटी सेंटर का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको Win+X शॉर्टकट दबाने से मोबिलिटी सेंटर ओपन होगा । सबसे ऊपर का display brightness ऑप्शन दिखाई देगा ।
5. विंडोज 11 में ब्राइटनेस बढ़ाने के तरीके
विंडोज 10 और 11 में ब्राइटनेस बढाने के तरीके ज्यादातर एक समान है क्योंकि दोनों की ऑपरेटिंग सिस्टम मिलती-जुलती है।
विंडोज 11 में ब्राइटनेस चमक एडजस्ट करने के लिए सबसे पहले टास्कबार मे वॉल्यूम बटन पर क्लिक करें आपको ब्राइटनेस समायोजित करने की स्लाइड दिखाई देगी स्लाइडर अपने हिसाब से एडजस्ट करें। shortcuts Keys (Win +A) के इस्तेमाल से भी laptop ki brightness अनुकूलित कर सकते हैं

विंडोज 11 में लैपटॉप की ब्राइटनेस समायोजित करने का दूसरा तरीका। सबसे पहले लैपटॉप के राइट की प्रेस करें Display setting के ऑप्शन पर क्लिक करें, आपको दो ऑप्शन दिखाई देगी Brightness और Night light इन दोनों को अपनी परिस्थिति के हिसाब से एडजस्ट करें।
6. Windows 11 Brightness shortcuts
लेटेस्ट विंडो 11 में ब्राइटनेस कम या ज्यादा करने के शॉर्टकट तरीके कई है। इनमें से सबसे सरल तरीका आपके लैपटॉप स्क्रीन के कीबोर्ड पर ही दिखाई देता है। (F2 > F3) keys की मदद से लैपटॉप की ब्राइटनेस समायोजित करना सरल है
FAQs- Laptop ki brightness kaise badhaye
स्क्रीन की ब्राइटनेस कैसे बढ़ाएं?
लेटेस्ट विंडो 11 में ब्राइटनेस कम या ज्यादा करने के शॉर्टकट (F2 > F3) keys मदद से लैपटॉप की ब्राइटनेस समायोजित करना सरल है
लैपटॉप की ब्राइटनेस कैसे बढ़ाए?
लैपटॉप की ब्राइटनेस कम या ज्यादा करने के लिए हमने इस लेख मे विस्तार से बताया है …
विंडोज 11 में ब्राइटनेस कैसे बढ़ाए ?
सबसे पहले टास्कबार मे वॉल्यूम बटन पर क्लिक करें आपको ब्राइटनेस समायोजित करने की स्लाइड दिखाई । (Win +A) के इस्तेमाल से भी laptop ki brightness अनुकूलित कर सकते हैं
Final conclusion.
हम विश्वास करते हैं कि आपको अपने प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा। हमने Laptop ki brightness kaise badhaye? उसके बारे में जो भी इंफॉर्मेशन दि वह आपको जरूर पसंद आई होगी। इस लेख के बारे में अपना विचार अवश्य साझा करें।
इन्हे भी पढे ..