Laptop Me Screenshot Kaise Lete Hai- लैपटॉप मे स्क्रीनशॉर्ट लेने के 5 तरीके

Laptop Me Screenshot Kaise Lete Hai : क्या आपने screenshot के बारे में पहले कभी सुना है? अगर आपका जवाब हां है तो अच्छी बात है फिर भी अगर screenshot के बारे में आपको पता ना हो तो हम आज के इस लेख में स्क्रीनशॉट के बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिसकी मदद से लैपटॉप मे स्क्रीनशॉर्ट लेना आसान हो जाएगा । लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं उसके बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे। जैसे की आप जानते होंगे की माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 7, 8, 10 और 11 में समय-समय पर अपडेट होते रहते हैं ताकि इसका लाभ यूजर को मिलता रहे। इससे पहले जानते हैं कि स्क्रीनशॉट क्या है? इसकी जरूरत हमें क्यों पड़ती है।

Laptop Me Screenshot Kaise Lete Hai

Screenshot kya hai

एक स्क्रीनशॉट जिसे स्क्रीन कैप्चर या स्क्रीन ग्रैब से भी जाना जाता है। हम अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर डेस्कटॉप की डिस्प्ले की pictures हम खींचते हैं उसे screenshot या screenshot capture कहते हैं। कई बार हम लैपटॉप या विंडोज मे मीम देखते है और उसका स्क्रीनशॉर्ट लेना हो थोड़ा मुस्किल है। कई ऐसे टूल्स है जो इस समस्या को दूर कर सकते है आपको सही टूल्स को ढूँढना पड़ेगा

कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी को या कोई अच्छी images हो जिसका रिकॉर्ड रखने के लिए हम screenshot का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल से स्क्रीनशॉट लेना तो आसान काम है पर विंडोज या लैपटॉप पर स्क्रीनशॉट लेने में कई लोगों को दिक्कत आती है। कंप्यूटर की डिस्प्ले पर जब हम स्क्रीनशॉट लेते हैं तो हमें जितना एरिया कैप्चर करना हो उतना ही कर सकते पर मोबाइल में तो पूरा डिस्प्ले का ही स्क्रीनशॉट आ जाता है। फिर उसे क्रॉप करके सुधारना पड़ता है। स्क्रीनशॉट हमेशा images format में सेव होते हैं text file का screenshot भी image format मैं ही saved होता है।

सबसे पहला स्क्रीनशॉट कब खींचा गया था

आज के समय में जितने आसानी से हम स्क्रीनशॉट खींचते हैं क्या आपको पता है सबसे पहले स्क्रीनशॉट कब खींचा गया था? सबसे पहला स्क्रीनशॉट 1960 के आसपास interactive computer के साथ बनाया गया था। 1980 के दशक तक के कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट खींचने की कार्य क्षमता नहीं थी।

कुछ सिस्टम में BSAVE कमांड था जिसका उपयोग मेमोरी के उस क्षेत्रों को कैप्चर करने के लिए किया जा सकता था, जहां पर स्क्रीन डाटा संग्रहित हो, लेकिन उसके लिए BASIC प्रोम्पट तक पहुंच की आवश्यकता पड़ती थी। फिर विंडो 7 के समय में कुछ ऐसे software inbuilt हुए जहां से विंडोज मे स्क्रीनशॉट लेना बहुत आसान हो गया। आज के समय में तो कई ऐसे विकल्प है उपलब्ध जिसका इस्तेमाल करके कंप्यूटर मे आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

विंडोज 11 का स्क्रीनशॉर्ट कैसे लेते है

अगर आप Microsoft windows का इस्तेमाल करते हैं तो इन 5 तरीकों से स्क्रीनशॉट ले सकते हो। आपको मालूम होगा कि Microsoft समय-समय पर नए-नए अपडेट्स लेकर आता है ऐसा ही एक अपडेट Microsoft ने windows 11 को मार्केट में लॉन्च करके लिया था जिसमें आपको कई ऐसे फीचर देखने को मिलेंगे जो पहले के विंडोज मे नहीं थे । इसमें सबसे खास अपडेट यह था कि अब आप आसानी से एंड्रॉयड ऐप का इस्तेमाल भी कर सकेंगे वह भी बिना थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की मदद से यह विंडोज 11 में बहुत ही अच्छा फीचर दिया गया है।

इसके अलावा कई ऐसे अपडेट देखने को मिल सकते है जो पुराने विंडोज मे नहीं थे । आज हम सिर्फ लैपटॉप मे स्क्रीनशॉर्ट कैसे लेते है इसके बारे मे जानकारी हासिल करेंगे । विंडोज 11 में स्क्रीनशॉट कैसे लें उसके लिए नीचे दिए हुए चरणों को स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।

Screenshort Shortcut Keys List

NoShortcut Keys
1Prtscn
2Alt+Prtscn
3win + All + print screen
4Windows + Shift + s
5Windows Key + G.

1) जो लेटेस्ट OS वाले लैपटॉप या डेस्कटॉप पर स्क्रीनशॉट प्रिंट स्क्रीन key (prtscn) का उपयोग करके पूरे पेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं

Final conclusion.

2) अगर एक से ज्यादा स्क्रीनशॉर्ट लेना हो तो Alt+Prtscn को प्रेस करके स्क्रीनशॉट लेते हैं। सिस्टम one by one स्क्रीनशॉर्ट लेता रहेगा और screenshort को बंद करना हो तो alt key को एक बार प्रेस करना , स्क्रीनशॉर्ट लेना बंद हो जाएगा

Laptop Me Screenshot Kaise Lete Hai 

3) win + All + print screen का इस्तेमाल करके भी स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है

4) Snipping tool का इस्तेमाल करके भी स्क्रीनशॉट ले सकते। इसका इस्तेमाल करने के लिए Windows + Shift + s शॉर्टकट को अपना सकते है

5) win + shift + S keys का उपयोग करके स्क्रीनशॉट आसानी से ले सकते हैं।

लैपटॉप मे स्क्रीनशॉर्ट कैसे ले?

7) इसके अलावा आप कोई Third-Party Apps का भी इस्तेमाल कर सकते है

screenshort more info by check out : click

FAQs Laptop Me Screenshot Kaise Lete Hai 

मैं अपने कंप्यूटर का स्क्रीनशॉट कैसे ले सकता हूं?

जो लेटेस्ट OS वाले लैपटॉप या डेस्कटॉप पर स्क्रीनशॉट प्रिंट स्क्रीन key (prtscn) का उपयोग करके पूरे पेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं

लैपटॉप मे स्क्रीनशॉट कैसे ले Shortcut Key से ?

win + shift + s keys या Alt+Prtscn जैसी Shortcut Key की मदद से स्क्रीनशॉर्ट ले सकते है

सबसे पहला स्क्रीनशॉट कब खींचा गया था ?

सबसे पहला स्क्रीनशॉट 1960 के आसपास interactive computer के साथ बनाया गया था। 1980 के दशक तक के कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट खींचने की कार्य क्षमता नहीं थी।

Final conclusion.

तो दोस्तों आज के इस लेख (Laptop Me Screenshot Kaise Lete Hai) में हमने विंडोज 7, 8, 10 ओर 11 में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं उसके बारे में जानकारी हासिल की है। अगर इसके अलावा भी आपके पास कोई शॉर्टकट key या कोई और नया तरीका है जिसकी मदद से स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है तो आप जरूर कमेंट में शेयर करें हमें खुशी होगी। यहां तक अगर आर्टिकल पढ़ रहे हो तो दिल से शुक्रिया।

इन्हे भी पढे

विंडोज पर स्क्रॉलिंग स्क्रीनशॉट कैसे लें

My name is Govind Joshi. I am a full time teacher. Part time working about stock market I like to read good books in my spare time on personal front as well as know about the country and the world.

Leave a Comment