अगर आप Ms Word सीख रहे हो या उस पर काम करते हो तो आपको Page break के बारे में पता होना चाहिए। क्योंकि Page break की मदद से डॉक्यूमेंट में Header, Footer या अलग-अलग फॉर्मेटिंग कर सकते हैं। तो आज के इस लेख में हम Ms Word के Layout टैब के अंतर्गत page setup ब्लॉक में आने वाले 2 विकल्प page break और Section break को example के साथ सीखेंगे।

Page break kya hai
पेज ब्रेक का सीधा मतलब है Word में बनाया हुआ कोई भी डॉक्यूमेंट टूट जाए मतलब उस पर ब्रेक लग जाए। दूसरे शब्दों में कहे तो जहा पर आपने पेज ब्रेक का कमांड दिया है वही से pages में लिखा कोई भी Text दूसरे पेज में शिफ्ट हो जाए।
पेज ब्रेक की हमें जरूरत कब पड़ती है
मान लो आपने Ms Word के एक ही पेज में कोई डॉक्यूमेंट बनाया है और उसका आधा हिस्सा दूसरे पेज में शिफ्ट करना चाहते हो तो उसके लिए आपको पेज ब्रेक की जरूरत पड़ती है। Page break की मदद से डॉक्यूमेंट को अपनी पसंद के हिसाब से पेज सेटअप कर सकते हैं।
Page break और section break मे अंतर
No | Page break | Section break |
1. | पेज ब्रेक की मदद से किसी डॉक्यूमेंट को दो हिस्सों में ब्रेक लगाकर उन्हें अलग हिस्सों में बांट सकते हैं | सेक्शन ब्रेक की मदद से पेज में लिखा टेक्स्ट अलग-अलग सेक्शन में बांट सकते हैं |
2. | पेज ब्रेक लगाने के बाद फॉर्मेटिंग करना संभव नहीं है | सेक्शन ब्रेक लगाने के बाद भी फॉर्मेटिंग करना बहुत ही आसान है। |
Page break कैसे होता है
Page break का इस्तेमाल तब होता है जब कोई टेक्स्ट को दूसरे Pages में ले जाना हो या एक ही पेज में कोई फॉर्मेटिंग करना हो तब हमें पेज ब्रेक की जरूरत पड़ती है। सबसे पहले जहां से भी Text का आधा हिस्सा दूसरे पेज में ले जाना चाहते हो उस पैराग्राफ के आगे कर्सर ले जाकर क्लिक करेंगे, इसके बाद Insert layout पर माउस ले जाकर page break ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे टेक्स्ट से नीचे का हिस्सा दूसरे पेज में शिफ्ट हो जाएगा।
Page Break को Delete कैसे करें
अगर आपने एक से ज्यादा पेज बना ली और कुछ Pages ऐसे हैं जिसकी हमें जरूरत नहीं है, ऐसे पेज को Remove करने के लिए सबसे पहले Page Layout मे जाए उसके बाद breaks पर क्लिक करें, आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगी, उसमें Remove Page Break पर क्लिक करने से आपका पेज रिमूव हो जाएगा।
Page break करने के शॉर्टकट क्या है
एमएस वर्ड में काम करते समय आपने कई shortcut keys का इस्तेमाल किया होगा सही ना ? पेज ब्रेक करने के लिए अगर हम माउस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो क्यों ना हम शॉर्टकट keys का इस्तेमाल करें? आज हम Page break करने के लिए दो ऐसी शॉर्टकट की बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से पेज ब्रेक कर सकते हैं।
Page break shortcut key
No | Shortcut Keys |
1 | Alt+ N+ B |
2 | Alt +I +B |
दूसरी शॉर्टकट की का इस्तेमाल जब आप करेंगे तो आपके सामने एक break Box Open होगा आपको सिर्फ Enter Pres करना।

Page Break और Section Break के प्रकार
Ms Word के layout टैब के दो मुख्य ब्लॉक Page break और section break के कितने प्रकार है और इन सब का क्या-क्या उपयोग है उसके बारे में सीखेगे ।
Page break के प्रकार
आप जानते हैं कि Ms Word मे Page break के कई प्रकार है जिसका अलग-अलग कार्यों में इस्तेमाल होता है। कार्यों के हिसाब से इसके मुख्य तीन प्रकार है ।
1) Simple Page Break
सिंपल पेज ब्रेक के प्रयोग से एक ही पेज में लिखें टैक्स दो हिस्सों में विभाजित हो जाते हैं, जहां पर आप कर्सर रखते हो वहां से आधा हिस्सा दूसरे पेज में शिफ्ट हो जाता है

2) Column break
किसी भी डॉक्यूमेंट में कॉलम लगाना हो तो इस column break का इस्तेमाल होता है इस ब्रेक की मदद से जो भी Text होता है उसे कॉलम में कन्वर्ट कर सकते हैं।

3) Text Wrapping break
कई डॉक्यूमेंट ऐसे होते जिनमें Images का ज्यादा इस्तेमाल होता है, उसमें Text wrapping break का प्रयोग किया जाता है। इस ब्रेक की मदद से Text को एक लाइन से दूसरी लाइन में ले जाना साथ ही images के आसपास जो टेक्स्ट होता है उसे परफेक्ट पैराग्राफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।

Section Break के प्रकार
किसी बड़े डॉक्यूमेंट के अलग-अलग हिस्सों को अलग-अलग Formatting करना चाहते हो तो Section break की जरूरत पड़ती है। जिसकी मदद से एक ही डॉक्यूमेंट में अलग-अलग Header, Footer या Water Mark लगाना चाहते हैं तो आप सेक्शन ब्रेक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Section break के कार्यों के हिसाब से मुख्य चार प्रकार है
1) Next Page Break
Page को दो हिस्सों में बांटना हो और अगला हिस्सा नए पेज पर शिफ्ट हो तब इस सेक्शन का प्रयोग किया जाता है।

2) Countinuous Page break
एक ही पेज में काम करना हो तब इस सेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है, इस ब्रेक की मदद से जो भी पेज होता है उसी में फॉर्मेटिंग की जाती है।

3) Evenpage
एक पेज दूसरे पेज से शुरू हो इसके लिए Even Page की जरूरत पड़ती है जैसे कि Even Page – 2, 4, 6

4) Odd Page
एक Odd page दूसरे Text को अगले Odd Page पर ले जाता है, जैसे कि odd page – 1, 3, 5

FAQs-Page break और section break संबंधित
Page Break kya hai?
Page break की मदद से डॉक्यूमेंट में Header, Footer या अलग-अलग फॉर्मेटिंग कर सकते हैं।
Page Break और Section Break के कितने प्रकार है ?
पेज ब्रेक के तीन और सेक्शन ब्रेक के चार प्रकार है , जिसकी चर्चा विस्तार इस लेख मे की है
Page break करने के शॉर्टकट क्या है?
Page break Shortcut Keys : Alt+ N+ B और Alt +I +B है
Final conclusion.
हम विश्वास करते हैं कि आपको अपने प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा। हमने Page Break kya hai? उसके बारे में जो भी इंफॉर्मेशन दि वह आपको जरूर पसंद आई होगी। इस लेख के बारे में अपना विचार अवश्य साझा करें।
इन्हे भी पढे